विद्यालय में छात्रों के उपयोग की समस्त सुविधाएं उपलब्ध है | विद्यालय में पर्याप्त शिक्षण-कक्ष, प्रयक प्रशासनिक कक्ष, कार्यालय, पुस्तकालय, वाचनालय, क्रीडा विभाग, स्वच्छ प्रसाधन एवं पेयजल की उत्तम व्यवस्था हेतु समरसेबल पंप है | बिजली न आने पर जनरेटर की व्यवस्था उपलब्ध है | विद्यालय में रेड-क्रॉस के अंतर्गत प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी है |
विद्यालय का वातावरण, सुयोग्य प्रधानाचार्य एवं कर्तव्यनिष्ठ, स्नेह शील, प्रेरणादायक व्यवहार छात्रों को आत्मीय रूप प्रदान कर ज्ञानार्जन कराता हुआ संस्कार क्षम बनाता है | यहां महानगर के अतिरिक्त आस-पास के ग्रामीण अंचल से भी छात्र अध्ययन नार्थ आते हैं |
इस अवसर पर मैं विद्यालय के सुयोग्य प्रधानाचार्य, कर्मठ शिक्षक वर्ग एवं छात्र समुदाय को अपनी शुभकामनाएं प्रेरित करता हूँ,
प्रबन्धक